नैनीताल, अगस्त 18 -- नैनीताल। पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल के तत्वावधान में 12वीं इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता 24 अगस्त को गोवर्धन हाल मल्लीताल में आयोजित होगी। जो स्विस लीग पद्धति पर खेली जाएगी। जिला शतरंज सचिव ईश्वर दत्त तिवारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15 और अंडर-18 आयु वर्ग में बालक एवं बालिका वर्ग में होगी। प्रवेश शुल्क 500 रुपये प्रति खिलाड़ी निर्धारित किया है। प्रवेश की अंतिम तिथि 20 अगस्त रखी गई है। प्रतियोगिता में सभी वर्गों में प्रथम से पांचवें स्थान तक खिलाड़ियों को ट्रॉफी और बालिका वर्ग में पहले से तीसरे स्थान तक ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावा ओवरऑल स्कूल ट्रॉफी भी तीन स्थानों तक प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...