नई दिल्ली, जुलाई 23 -- OnePlus Pad Lite launched in India: किफायती Tablet खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। वनप्लस ने भारतीय बाजार में अपने नए टैबलेट के तौर पर OnePlus Pad Lite को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे खासतौर से ऐसे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया है, जो दाम में हैवी स्पेसिफिकेशन्स, लंबी बैटरी लाइफ और ढेर सारे नए फीचर्स चाहते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें 80 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 54 दिनों का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी दी गई है। ऑफर में टैब 13,000 रुपये से कम में मिल रहा है। कितनी है कीमत और क्या-क्या खास है इस टैब में चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...बड़ा डिस्प्ले और हैवी रैम वनप्लस पैड लाइट में 16:10 आस्पेक्ट रेशियो, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 500 निट्स ब्राइ...