नई दिल्ली, जून 20 -- बीते 3 कारोबारी दिन से Aeroflex Industries Ltd के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। आज यानी शुक्रवार को यह स्टॉक करीब 11 प्रतिशत चढ़ गया। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 216.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। शुक्रवार की सुबह Aeroflex Industries Ltd के शेयर बीएसई में 192.35 रुपये के लेवल पर खुले थे। बता दें, इससे पहले कंपनी के शेयरों में गुरुवार को भी 11 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। यह भी पढ़ें- इस मेनबोर्ड IPO की शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत, 3.2% पर हुई NSE में लिस्टिंगइश्यू प्राइस से 100 प्रतिशत रिटर्न इस कंपनी का जब आईपीओ आया था तब इश्यू प्राइस 108 रुपये प्रति शेयर था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 100 प्रतिशत की ते...