नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Adani Power q2 result: गौतम अडानी समूह की कंपनी- अडानी पावर ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही के दौरान अडानी समूह के मुनाफे में साल-दर-साल (YoY) 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,332 करोड़ रुपये की तुलना में 2,953 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, सितंबर तिमाही में अडानी पावर का परिचालन से राजस्व 13,457 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 13,339 करोड़ रुपये से 0.9 प्रतिशत अधिक है। अडानी पावर ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में Rs.6001 करोड़ का एबिटा दर्ज किया जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह Rs.6000 करोड़ था।क्या कहा कंपनी के सीईओ ने? अडानी पावर लिमिटेड के सीईओ एस बी ख्यालिया ने कहा- मौसम के कारण मांग में उतार-चढ़ाव के बावजूद, अडानी पावर ने इस त...