नई दिल्ली, मई 28 -- अमेरिका में डेल्टा एयरलाइंस की एक घरेलू उड़ान उस वक्त अजीब स्थिति में फंस गई जब दो कबूतर विमान में घुस आए और यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। फ्लाइट करीब 30 मिनट तक रुकी रही। यह अनोखा वाकया शनिवार को मिनियापोलिस से मैडिसन, विस्कॉन्सिन जा रही डेल्टा फ्लाइट 2348 में हुआ। ABC न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार कबूतर उस वक्त दिखा जब यात्रियों की बोर्डिंग पूरी हो चुकी थी। वह पूरे केबिन में उड़ता रहा, जिससे चालक दल को विमान को वापस गेट पर लाना पड़ा। उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। लेकिन जैसे ही विमान ने रनवे पर टैक्सी करना शुरू किया, एक और कबूतर निकल आया। फ्लाइट को दोबारा रोकना पड़ा। यात्री टॉम काउ द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक कबूतर को केबिन में उड़ते हुए देखा जा सकता है, जबकि एक यात्री उसे जैकेट से प...