जमशेदपुर, सितम्बर 10 -- जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत संत रॉबर्ट स्कूल के पीछे स्थित मैदान में पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद शर्मा उर्फ कैंडी उर्फ छोटू, सन्नी स्वासी, मो समीर, मो सब्बीर हुसैन और मो तौफीक आलम शामिल है। सभी परसुडीह के रहने वाले है। बुधवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने एक प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मैदान के पास कुछ युवक कार में ब्राउन शुगर बेच रहे है। सूचना पाकर पुलिस ने एक टीम का गठन कर छापेमारी की। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर तलाशी ली। तलाशी के क्रम में 119 पुड़िया ब्राउन शुगर, बैंक खाता, एटीम, पेमेंट रिसीव करने के लिए क्यूआर कोड, मोबाइल और कार जब्त किया है। जब्त सामनों की कीमत पांच लाख रुपए बता...