नई दिल्ली, जनवरी 22 -- रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस से जुड़ी कंपनी वारी एनर्जीज के शेयर गुरुवार को रॉकेट सा उड़ गए हैं। वारी एनर्जीज के शेयर गुरुवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 12 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 2740.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। दिसंबर 2025 तिमाही के शानदार वित्तीय नतीजों के बाद वारी एनर्जीज के शेयरों में यह तूफानी तेजी आई है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में वारी एनर्जीज का मुनाफा 118 पर्सेंट से अधिक बढ़ा है। वारी एनर्जीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3864.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1808.65 रुपये है। वारी एनर्जीज को 1106 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफारिन्यूएबल एनर्जी कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 118.35 पर्सेंट बढ़कर 1106...