मैनपुरी, नवम्बर 9 -- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा रविवार को चार केंद्रों पर आयोजित हुई। परीक्षा में पंजीकृत 1423 परीक्षार्थियों में से 1188 ने परीक्षा दी, जबकि 235 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शहर के चारों ही केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को कक्षा नौ से कक्षा 12 तक की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपये छात्रवृत्ति के रूप में मिलेंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग की देखरेख में आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में कक्षा आठ में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। वर्ष 2026 के लिए रविवार को शहर के चार केंद्रों पर परीक्षा हुई। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज पर 333 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, यहां 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में 304 ...