फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जीरो पावर्टी योजना में सरकार की लगभग सभी कल्याणकारी योजनाओं से गरीबों को आच्छादित किए जाने का प्राविधान किया गया है। इसके तहत ही जनपद में अति निर्धन जो परिवार चिन्हित किए गए हैं उनमें 1187 निर्धन परिवारों के पास शौचालय नहीं है। इन्हें शौचालय का आवंटन किया जायेगा। इसमें सर्वाधिक 358 शौचालय शमसाबाद ब्लाक में आवंटित होने हैं। शासन की महत्वाकांक्षी इस योजना में गरीबों के जीवन स्तर के सुधार के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जो परिवार चिन्हित किए गए हैं उन्हें सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से आच्छािात किया जायेगा। इसमें चाहें आवास हो, पेंशन या फिर किसान सम्माननिधि या अन्य योजनायें। जनपद में 11597 निर्धन परिवारों का सत्यापन किया गया था। इसमें 10179 के पास पहले से ही शौचालय निर्मित हैं। 2...