बहराइच, दिसम्बर 11 -- बहराइच। भूमि संरक्षण इकाई द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं आर.ए.डी. योजना के तहत अधिक मृदा क्षरण वाले (बीहड एंव बंजर) क्षेत्रो में मेडबन्दी, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत खेत तालाब का निर्माण तथा आरएडी योजना के तहत चयनित कलस्टर के प्रत्येक चयनित लाभार्थियो को 30 हज़ार तक का अनुदान जीवकोपार्जन साधनो के विविधिकरण के प्रबन्धन हेतु दिया जाता है। योजना अन्तर्गत चयनित कलस्टर के प्रत्येक चयनित लाभार्थियोँ को. 30 हज़ार तक का अनुदान जीवकोपार्जन साधनो के विविधिकरण के प्रबन्धन हेतु दिया गया। इसमें पशुपालन, मधुमक्खी पालन, वर्मीकम्पोस्ट, फसलोत्पादन, बागवानी आदि कार्य में 1184 कृषकों को योजना से लाभन्वित किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...