बिजनौर, जून 18 -- यूपी पुलिस के चयनित 1181 प्रशिक्षु आरक्षी का देर शाम तक बिजनौर पुलिस लाइन में आमद कराना जारी रहा। पुरानी पुलिस लाइन में 500, नई पुलिस लाइन में 445 पुरूष व 236 महिला प्रशिक्षु के प्रशिक्षण का इंतजाम किया गया है। बिजनौर पहुंच प्रशिक्षु आरक्षी को एसपी अभिषेक झा व एएसपी सिटी संजीव बाजपेई ने प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी। मंगलवार को जनपद बुलंदशहर, बागपत व शामली के चयनित यूपी पुलिस के प्रशिक्षु आरक्षी ने बिजनौर पुलिस लाइन पहुंचकर अपनी आमद कराई। देर शाम तक प्रशिक्षु आरक्षी का लाइन पहुंचकर आमद कराना जारी रहा। बिजनौर की दो पुलिस लाइन में 1181 प्रशिक्षु आरक्षी एक माह तक प्रशिक्षण लेंगे। जिसके लिए जिला पुलिस प्रशासन ने पुरानी पुलिस लाइन में 500, नई पुलिस लाइन में 445 पुरूष व 236 महिला प्रशिक्षु के प्रशिक्षण का इंतजाम किया गया है। एएस...