किशनगंज, जून 7 -- किशनगंज, संवाददाता। एसपी सागर कुमार के अनुश्रवण में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को पुलिस की टीम ने कोचाधामन थाना क्षेत्र के पाठकोई के पास एक कार से ले जाया जा रहा 118 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। किशनगंज पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से अवैध शराब की तस्करी की जाने वाली है। सूचना पर कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मस्तान चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में किशनगंज की ओर से एक कार आ रही थी। जिसे रोकने का प्रयास किया गया परंतु। उक्त वाहन चालक वाहन लेकर तेज गति से फरार होने लगा। जिसे पुलिस द्वारा खदेड़ते हुए पाटकोई कला चौ...