नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- बाजार में आज जारी उतार और चढ़ाव के बीच Vashishtha Luxury Fashion के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने स्टॉक मार्केट में शानदार डेब्यू किया है। बीएसई एसएमई में Vashishtha Luxury Fashion IPO की लिस्टिंग 6.31 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 118 रुपये पर हुई है। दिन में कंपनी का शेयर 123 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया था। बता दें, इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 111 रुपये था। आज यह स्टॉक 112.10 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल तक आ गया था।कब हुआ था ओपन? Vashishtha Luxury Fashion IPO रिटेल निवेशकों के लिए 5 सितंबर को ही खुल गया था। कंपनी के आईपीओ पर 10 सितंबर तक दांव लगाने का मौका था। इस आईपीओ का साइज 8.87 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 8 हजार फ्रेश शेयर जारी की है। बता दें, यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित...