हल्द्वानी, अगस्त 5 -- हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्रबंधन ने 118 बॉन्ड धारक डॉक्टरों को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है। ये डॉक्टर अपनी तैनाती के स्थल से लापता चल रहे हैं। नोटिस प्राप्त करने वालों में 28 पीजी और 90 एमबीबीएस डिग्री धारक शामिल हैं। प्रबंधन ने चेतावनी दी है कि जवाब न देने पर इनसे 20 लाख से लेकर 2.5 करोड़ रुपये तक की वसूली की जाएगी। यह वसूली छात्रों द्वारा रियायती फीस के एवज में जो बॉन्ड भरा गया था, उसकी शर्त के अनुसार की जाएगी। मेडिकल कॉलेज के अनुसार इन डॉक्टरों ने एमबीबीएस और पीजी कोर्स के दौरान बॉन्ड साइन किया था, जिसमें निर्धारित अवधि तक सरकारी अस्पतालों में सेवा देने की शर्त थी। हालांकि ये डॉक्टर अपनी तैनाती के बाद निर्धारित स्थानों पर कार्यरत नहीं पाए गए। प्रबंधन का कहना है कि यह बॉन्ड की शर्तो...