नई दिल्ली, फरवरी 23 -- आयरन एंड स्टील प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी कल्याणी स्टील ने शुक्रवार को उड़ीसा सरकार के साथ एक समझौते (MoU) पर दस्तखत किए हैं। इस समझौते के तहत कल्याणी स्टील राज्य में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स लगाने के लिए 11750 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करेगी। इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद कल्याणी स्टील (Kalyani Steel) के शेयर शुक्रवार को 9 पर्सेंट की तेजी के साथ 888 रुपये पर पहुंच गए हैं। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का नया हाई भी है।    स्टील एंड ऑटो पार्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स पर 6626 करोड़ का निवेश

आयरन एंड स्टील फोर्जिंग कंपनी कल्याणी स्टील (Kalyani Steel) ऑटो पार्ट्स और स्टील के 0.7 MTPA मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स के लिए 6626 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, 'कंपनी ...