हरदोई, दिसम्बर 24 -- हरदोई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अजित सिंह के प्रयास के बाद आखिरकार 1172 शिक्षक शिक्षिकाओं को चयन वेतनमान का लाभ मिल गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ.प्र. लखनऊ ने चयन वेतनमान मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से आनलाइन प्रक्रिया से स्वीकृत करने के निर्देश दिए थे। बुधवार को बीएसए ने संबंधित स्टाफ को सक्रिय किया। इसके बाद समस्त 19 विकास खंडों से जनपद स्तर पर 1172 शिक्षकों के चयन वेतनमान 4200 से बढ़कर 4600 स्वीकृत करते हुए भुगतान का आदेश वित्त एवं लेखाधिकारी को प्राप्त कराया। बीएसए के इस कदम से शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...