रामपुर, अप्रैल 29 -- वित्तीय वर्ष 2024-25 में बड़ी परियोजनाओं से जिले के विकास को पंख लगे। इस साल 11717 लाख की 29 परियोजनाओं को पूरा किया गया। जिनमें सड़क, पुल निर्माण से लेकर, आवासीय विद्यालयों की बिल्डिंग और खेल के मैदान आदि के निर्माण कार्य शामिल हैं। इन परियोजनाओं में नवाब जुल्फिकार स्ट्रोट्रफ हॉकी स्टेडियम में सिंथेटिक हॉकी मैदान की पुनर्स्थापना के निर्माण के लिए 968 लाख रुपये, अग्निशमन केंद्र रुदौली, चंदपुरी के आवासीय/अनवासीय भवनों के निर्माण कार्य के लिए 1191 लाख रुपये, विकास खंड मिलक के ग्राम चैनपुर में सैजनी नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य हेतु 932 लाख रुपये, तहसील बिलासपुर में ग्राम केवलपुर से कजियापुर के बीच भाखड़ा नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य के निर्म...