नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- लंबी उम्र जीने का हर कोई जानना चाहता है। वैज्ञानिक भी लगातार ऐसे शोध करते रहते हैं जिससे इंसान 100 साल से ज्यादा हेल्दी लाइफ जी सके। बीते साल दुनिया की सबसे वृद्ध महिला मारिया ब्रानयस इस दुनिया में नहीं रहीं। वैज्ञानिक उन पर काफी वक्त से शोध कर रहे हैं कि ऐसा क्या था जो वह इतनी लंबी उम्र तक जी पाईं। उनकी डायट और लाइफस्टाइल से जुड़ी कुछ बातें सामने आई हैं जिनसे आप भी हेल्थ लेसन ले सकते हैं।डॉक्टर्स ने सैंपल पर की रिसर्च स्पेन की रहने वाली मारिया ब्रानयस का निधन साल 2024 में हुआ था। इससे पहले ही उन्होंने स्पेन के एक वैज्ञानिक ग्रुप को शोध के लिए अपने ब्लड, सलाइवा (लार), यूरिन और स्टूल के सैंपल दिए थे ताकि उनके जीन्स और माइक्रोबायोम पर रिसर्च हो सके।पेट की सेहत थी दुरुस्त मारिया के सैंपल से कुछ काम की चीजें पता चलीं।...