हाजीपुर, मई 24 -- हाजीपुर। निज संवाददाता वैशाली जिला के सभी 16 प्रखंडों के 117 पंचायतों के महादलित टोले में बुधवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार का विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को डीएम यशपाल मीणा ने शुक्रवार की शाम को दी है। शिविर की सफलता के लिए संबंधित टोलों में सरकार की निर्धारित 22 योजनाओं के कार्यान्वयन व अन्य समस्याओं के निवारण के लिए एक दिन पहले घर-घर घूमकर फार्म वितरण किया गया। शनिवार को शिविर में ग्रामीणों और लाभुकों से फार्म और आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। ज्यादातर आवेदनों को मौके पर निष्पादन करने की प्रशासनिक तैयारी की गई है। डीएम ने बताया कि डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान का उद्देश्य अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों तक सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं को सीधे उनके गांव और टोलों त...