मथुरा, दिसम्बर 27 -- श्याम स्टील मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड कोलकाता के सहयोग से कल्याणं करोति नेत्र संस्थान द्वारा 1169 जरूरतमंद मरीजों के निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किए गए। जचौंदा स्थित नेत्र संस्थान में शुक्रवार को आयोजित समापन समारोह में वक्ताओं ने नेत्र ज्योति सेवा कार्य को पुनीत यज्ञ बताते हुए सराहना की। नेत्र रोगियों की सेवा सच्ची सेवा है। सेवा कार्य में सहयोग करने की अपील की। यह ऑपरेशन शिविर 15 से 25 दिसंबर तक आयोजित किया गया, जिसमें चयनित मरीजों को क्रमबद्ध रूप से भर्ती कर निरंतर ऑपरेशन किए गए। अतिथियों ने संस्था कार्य की सराहना की। अध्यक्षता करते हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि कल्याणं करोति की सेवा भावना आज वटवृक्ष का रूप ले चुकी है, जिसे सभी के सहयोग से और सशक्त बनाया जाना चाहिए। समारोह में कुलभूषण जैन, आशीष भाटि...