नई दिल्ली, जून 17 -- नस्लीय भेदभाव के खिलाफ काम करने वाले अमेरिका के सबसे बड़े संगठन NAACP ने सोमवार को घोषणा की कि समूह इस साल अपने सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप को नहीं बुलाएगा। इसके साथ ही यह 116 सालों में पहली बार होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति इस सम्मेलन का हिस्सा नहीं होंगे। समूह ने बताया है कि वह अगले महीने नॉर्थ कैरोलिना के शार्लोट में होने वाले अपने राष्ट्रीय सम्मेलन में ट्रंप को आमंत्रित नहीं करेगा। NAACP के अध्यक्ष डेरिक जॉनसन ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने ट्रंप पर मिशन के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। जॉनसन ने एक बयान में कहा, "हमारे संगठन का राजनीतिक पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। हमारा मिशन लोगों के अधिकारों के लिए काम करता है। लेकिन वर्तमान राष्ट्रपति ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका उद्दे...