फिरोजाबाद, नवम्बर 18 -- फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्रों के सिर पर पक्की छत मुहैया कराने के लिए प्रशासन पुरजोर प्रयास कर रहा है तो जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी भी लगातार समीक्षा कर रहे हैं। जिले में अभी तक 1090 आवास स्वीकृत हो चुके हैं तो 116 लाभार्थियों को मकान की नींव खोद दीवार खड़ी करने के लिए पहली किस्त भी आवंटित कर दी है। जिलाधिकारी रमेश रंजन के मार्गदर्शन और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि कोई भी पात्र लाभार्थी इसका लाभ लेने से वंचित न रहे। परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी के अनुसार वित्तीय सत्र 2025-26 में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत कुल 1090 लाभार्थियों की पात्रता की जांच के बाद आवास स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें से 116 लाभार्थियों के खाते में पहली कि...