नई दिल्ली, जुलाई 28 -- Defence stock Apollo Micro Systems: डिफेंस कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट के साथ सोमवार को लगातार तीसरे सेशन में गिरावट जारी रहने के बावजूद अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर 5.30% की बढ़त के साथ Rs.181 प्रति शेयर पर बंद हुए। अधिकतर तेजी कारोबार के आखिरी घंटे में देखने को मिली, क्योंकि जून तिमाही के नतीजों के जारी होने के बाद दलाल स्ट्रीट पर शेयर की मांग तेजी से बढ़ी।क्या है डिटेल कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में Rs.18.51 करोड़ का अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही नेट प्रॉफिट (समेकित) दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के Rs.8.43 करोड़ से 115% अधिक है और यह बेहतर परिचालन दक्षता के कारण है। कंपनी हाल की तिमाहियों में अपने नेट प्र...