चाईबासा, जून 5 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम अंतर्गत 18 जिलों में गृह रक्षा वाहिनी के लिए 1156 नए जवानों का बहाली किया जाएगा। यह बहाली प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 987 और शहरी क्षेत्र के लिए 169 पद के लिए बहाली होगी। यह जानकारी जिले के उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने दी। आवेदन करने के लिए डिमांड ड्रप्ट या ऑन लाइन भुगतान करने में दिक्कत ना हो इसके लिए जिला प्रशासन पेटीएम की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। 20 जुन से 4 जुलाई तक फार्म लिया जाएगा। आवेदन पूरी तरह से ऑनलाईन लिया जाएगा। ऑफ लाइन फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। वैसे क्षेत्र जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं होगी, वहां अंचल स्तर पर कंप्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था की जाएगी। जो आवेदन को स्कैन कर स्वीकृत करने में मदद करेगी। इसके आलावे जिला स्तर...