अंबेडकर नगर, अक्टूबर 12 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित पीसीएस प्रारंभिक, एसीएफ और आरएफओ की परीक्षा जिले के 24 केंद्रों पर दोनों पालियों में सकुशल संपन्न हो गई। दोनों पालियों में कुल 11544 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा का निरीक्षण किया। कहीं पर किसी तरह की गड़बड़ी सामने नहीं आई। जिले के 24 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा के दौरान चौकस व्यवस्था रही। अलग-अलग जनपदों से आए परीक्षार्थी रात में ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। सुबह होते ही परीक्षा केंद्रों पर उनकी भीड़ लग गई। प्रथम पाली में कुल पंजीकृत 11304 के सापेक्ष 5756 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि 5548 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में भी कुल पंजीकृत 1130...