नई दिल्ली, मई 15 -- भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। वे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर वन ऑलराउंडर बने रहने का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं। रविंद्र जडेजा एक या दो महीने, बल्कि 3 साल से ज्यादा समय से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के तख्त पर विराजमान हैं। आने वाले समय में इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी ऑलराउंडर के लिए नामुमकिन जैसा लगता है, क्योंकि पहले तो उस ऑलराउंडर को नंबर वन की कुर्सी हासिल करनी होगी और फिर उस पर लगातार बने रहना होगा। भारतीय स्पिन ऑलराउंडर लगातार 1,151 दिनों तक शीर्ष पर रहे हैं, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर के रूप में सबसे लंबी अवधि है। जडेजा ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जो जैक्स कैलिस, कपिल देव या इमरान खान जैसे टेस्ट ऑलराउंड महान खिलाड़ी भी हासिल नही...