बेगुसराय, दिसम्बर 7 -- नावकोठी, निज संवाददाता। दलित, महादलित, अल्पसंख्यक तथा पिछड़ा वर्ग आंचल योजना के तहत बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजन रविवार को प्रखंड के 08 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। इस परीक्षा में कुल 1150 नवसाक्षर महिलाओं ने हिस्सा लिया जबकि 250 नवसाक्षर महिलाएं अनुपस्थित रहीं। केआरपी दयामणी ने बताया कि महापरीक्षा के लिए कुल 1400 नवसाक्षर महिलाओं का पंजीकरण किया गया था। इनमें दलित कोटि से 353 में से 268,महादलित कोटि से 607 में से 523,अल्पसंख्यक व अति पिछड़ा वर्ग से 440 में से 360 महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा संचालन में प्रभारी प्रधानाध्यापक संजीत कुमार महतो, कृष्ण कुमार, प्रमोद कुमार, नीतू कुमारी, रीता कुमारी (केन्द्राधीक्षक) सहित शिक्षा स्वयंसेवक जमील अहमद, मुसर्रत खातून, अबुल कलाम, मजीद हुसैन, मो. खालिद, मो...