लखनऊ, नवम्बर 14 -- पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की ओर से शुक्रवार को 'विश्व मधुमेह दिवस' के अवसर पर बादशाहनगर स्थित रेलवे अस्पताल में मधुमेह रोग की जागरूकता के लिए शिविर लगाया गया। जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष की थीम 'मधुमेह और कल्याण' है। मुख्य अतिथि मैक्स अस्पताल के डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि मधुमेह के लक्षण नहीं होने पर भी आपको डायबिटीज हो सकती है। मधुमेह को नजरअंदाज करने से हृदय, किडनी, नसें, मस्तिष्क व आंख पर दुष्प्रभाव पड़ता है। मधुमेह के लक्षणों में अधिक प्यास लगना, बार-बार पेशाब आना, अधिक भूख लगना, वजन घटना, थकावट, धुंधली दृष्टि है। मधुमेह के साथ जीवन जीना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन यह असंभव नहीं है। स्वास्थ्य शिविर में 115 रेलकमियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रशांत सिंह ने किया।

ह...