बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- 31 जुलाई तक लौटाना होगा चावल, सभी बकायेदारों को नोटिस बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले के 115 पैक्सों व राइस मिलों को सहकारिता कार्यालय ने नोटिस भेजा है। नोटिस देकर 31 जुलाई तक सीएमआर यानि चावल लौटाने का आदेश दिया गया है। चावल नहीं लौटाने वाले पैक्सों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। डीसीओ धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि 195 पैक्स व व्यापार मंडलों द्वारा धान की क्रय की गयी थी। धान क्रय के अनुपात 115 पैक्सों पर अभी भी 619 लॉट चावल बकाया है। जिला प्रशासन ने 31 जुलाई तक बकायेदार पैक्सों से चावल प्राप्त करने का आदेश दिया है। कई पैक्सों पर तो 40 लॉट से अधिक का चावल बकाया है। पैक्स से अटैच मिलरों को भी नोटिस दिया गया है ताकि समन्वय बनाकर चावल लौट सकें। नालंदा में किसानों से एक लाख 75 हजार 057 टन धान की खरीद की गयी है। इसके अनुसार ए...