वाराणसी, दिसम्बर 26 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगी के मामलों में वाराणसी सूबे में दूसरे नंबर पर है। यह तब है, जब हर बुधवार साइबर अपराध और साइबर ठगी पर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश है। साइबर अपराध के मामलों के अधिकारियों का दावा है कि हर बुधवार और मिशन शक्ति के तहत चले एक माह तक अभियान एवं स्कूलों-संस्थानों में जागरुकता अभियान चलाए गए। 115 दिन तक अभियान चलाने के बावजूद वाराणसी ठगी के मामले में दूसरे नंबर पर है। डीजीपी की कार्यशाला में बीते 10 दिसंबर को अफसरों ने जो डाटा सामने रखा, उसके अनुसार साइबर ठगी में पहले नंबर पर नोएडा, तीसरे नंबर पर आगरा है। वाराणसी में विकास की गति को देखते हुए निवेशकों और बाहरी लोगों का स्थायी प्रवास बढ़ा है। ऐसे में साइबर ठगों के निशाने पर वाराणसी के लोग हैं। इस साल जनवरी से अब तक साइबर सेल और थानों ...