महाराजगंज, दिसम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ओवरलोड ट्रांसफॉर्मर से लो-वोल्टेज की मार झेल रहे उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। बहुत जल्द उनकी इन बिजली समस्या से निजात मिलेगी। इसके लिए विभाग ने पहल शुरू कर दी है। ओवरलोड चल रहे ट्रांसफार्मरों क्षमतावृद्धि करेगा। सबकुछ ठीक रहा तो 20 दिसंबर से क्षमतावृद्धि का कार्य शुरू हो जाएगा। जिले में चार लाख 91 हजार 467 बिजली उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं के मकान और दुकान को रोशन करने के लिए करीब दस हजार विभिन्न क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। लेकिन इनमें 115 ट्रांसफार्मर ऐसे हैं, जिन पर क्षमता से अधिक कनेक्शन जारी कर दिया गया है। क्षमता से अधिक बिजली खपत होने से ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो गए हैं। इससे इन ट्रांसफार्मरों से जुड़े उपभोक्ता लो-वोल्टेज की मार झेल रहे हैं। शिकायत पर विभाग ने इन उपभोक्ता...