गिरडीह, नवम्बर 19 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखण्ड अलग राज्य के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभानेवाले आंदोलनकारियों के बीच मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक जयराम महतो सहित प्रमुख उषा देवी सीओ सह प्रभारी बीडीओ शशिभूषण वर्मा आदि उपस्थित थे। इस दौरान 115 आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र, एक अंग वस्त्र एवं कंबल देकर सम्मानित किया गया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि इन्हीं आंदोलनकारियों के संघर्ष पर झारखंड राज्य मिला है। आज जो हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बने हैं, वह इन्हीं आंदोलनकारियों की बदौलत बने हैं क्योंकि झारखंड अलग राज्य बना तभी तो वे मुख्यमंत्री बनें। कहा कि इन आंदोलनकारियों को जो सम्मान और अन्य सुविधाएं मिलनी चाहिए वह नहीं मिल रहा है। बता...