बाराबंकी, जून 1 -- बाराबंकी। छात्र- छात्राओं की जान जोखिम में डालकर फर्राटा भर रहे अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने फिर सख्त कार्यवाही शुरु कर दी है। लगातार तीन बार नोटिस के माध्यम से फिटनेस की जानकारी देने के बाद भी आदेश को नजर अंदाज करने वाले 115 स्कूली वाहनों का पंजीयन छह माह के लिए निलंबित कर दिया गया है। अब यह वाहन स्कूलों में संचालन से बाहर रहेंगे। छह माह के अंदर फिटनेस व अन्य खामियां दूर नहीं की गई तो पंजीयन निरस्त होगा। चेकिंग में अनफिट वाहन मिलते ही सीज करने के निर्देश : एआरटीओ प्रशासन श्रीमती अंकिता शुक्ला ने बताया कि जिले में करीब 1164 छोटे बड़े स्कूली वाहन पंजीकृत हैं। इसमें से करीब 228 वाहनों का फिटनेट अब तक नहीं हो पाया है। ऐसे वाहनों को चिन्हित कर वाहन स्वामियों या फिर अनुबंध वाले स्कूलों के संचालकों को लगातार नो...