नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- लिन ओरिजिनल्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई पावरबॉक्स प्रो पावरबैंक सीरीज (पावरबॉक्स 22 प्रो, पावरबॉक्स 17 प्रो, पावरबॉक्स 18 प्रो) और ज्यूकबॉक्स प्रो वायरलेस स्पीकर सीरीज (ज्यूकबॉक्स 7 प्रो, ज्यूकबॉक्स 8 प्रो, ज्यूकबॉक्स 9 प्रो) को लॉन्च कर दिया है। पावरबैंक 20,000mAh तक की कैपेसिटी के साथ आते हैं और इनमें 70W फास्ट चार्जिंग, मल्टीपल पोर्ट्स और इन-बिल्ट केबल्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। ज्यूकबॉक्स प्रो स्पीकर्स RGB लाइट्स, माइक्रोफोन के साथ 360W तक का साउंड प्रदान करते हैं। पावरबैंक की शुरुआती कीमत 1149 रुपये और स्पीकर्स की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये से शुरू होती है। चलिए डिटेल में जानते हैं अलग-अलग मॉडल की कीमत और खासियत...पावरबॉक्स प्रो पावरबैंक सीरीज इस रेंज में 3 प्रीमियम मॉडल शामिल हैं - पावरबॉक्स 17 प्रो, पावरबॉक्स...