आगरा, अक्टूबर 30 -- जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण राजनीतिक दलों के संबंध में बैठक की। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा की। उन्हें कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रणय सिंह ने बताया कि, आयोग ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के द्वितीय चरण में देश के 12 राज्यों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कराने का निर्णय लिया है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है। यह पुनरीक्षण आयोग द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों और समय-सारणी के अनुसार आयोजित किया जायेगा। इस विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हों। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की प्रदेश में इसके...