नई दिल्ली, अगस्त 25 -- मल्टीबैगर स्टॉक Avantel Ltd को DRDO की तरफ से एक बड़ा वर्क ऑर्डर मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज के साथ साझा किया है। इस वर्क ऑर्डर का असर कंपनी के शेयरों पर दिख रहा है। बीएसई में यह स्टॉक 149.85 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 152.20 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। बता दें, मार्केट के बंद होने के समय पर कंपनी का शेयर 1.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 151.85 रुपये के लेवल पर था।कंपनी को मिला है 3.36 करोड़ रुपये का काम Avantel Ltd को DRDO की तरफ से 3.36 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को SATCOM Waveform के डेवलपमेंट, पोर्टिंग और टेस्टिंग का काम मिला है। इससे पहले कंपनी को 11 अगस्त को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से 10.11 करोड़ रुपये का काम मिला था। ...