सासाराम, अप्रैल 26 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले की विभिन्न प्रखंडों में शनिवार को डा. अंबेदकर समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति-जनजाति टोलों में विशेष शिविर आयोजित की गई। 114 पंचायतों में 148 अनुसूचित जाति-जनजाति टोलों में सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। इस दौरान एससी-एसटी समुदाय के जिन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, उनसे आवेदन लिये गये। ताकि जांच के बाद उन्हें लाभान्वित किया जा सके। डीपीआरओ ने बताया कि एससी-एसटी समुदाय से ऐसे व्यक्ति जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उनसे आवेदन लिये जा रहे हैं। जिसकी पहले जांच करायी जाएगी, इसके बाद योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। बताया कि विकास मित्र के अलावे संबंधित पदाधिकारियों को शिविर में बैठाया गया था। शिविर में अलग-अलग टेबल लगाए गए थे। शिविर में स्थानीय ल...