रामपुर, सितम्बर 22 -- जिले में 114 केंद्रों पर एक अक्टूबर से धान की खरीद की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियों को पूर्ण कर लिया है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी प्रिंस चौधरी ने बताया कि जनपद में एक अक्टूबर से धान की खरीद की जाएगी। इस बार धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया गया है वहीं ग्रेड ए का धान 2389 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा जाएगा। बिलासपुर तहसील में सर्वाधिक 37, सदर में 26 और मिलक में 24 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, शाहबाद में 10 और टांडा में नौ केंद्र बने हैं। सबसे कम स्वार में सात केंद्रों को मंजूरी मिली है। उधर, रामपुर में गत वर्ष लक्ष्य से 40 हजार एमटी खरीद कम रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...