कटिहार, नवम्बर 22 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड स्थित ऐतिहासिक खानकाह रहमानपुर तकिया शरीफ में इस वर्ष 114वां उर्स शरीफ बड़े ही अकीदत और रूहानी माहौल में आयोजित किया जाएगा। मुख्य उर्स समारोह 22 नवम्बर 2025 (शनिवार) को मनाया जाएगा, जबकि तैयारी एवं विधि-व्यवस्था 21 नवम्बर (शुक्रवार) से 23 नवम्बर (रविवार) तक सुनिश्चित की गई है। खानकाह के जिम्मेदारों और स्थानीय लोगों के सहयोग से साफ-सफाई, रोशनी, चादरपोशी तथा जायरीन के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। उर्स में दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खानकाह परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए खानकाह रहमानपुर तकिया शरीफ की मोहतरमा एवं सूरजापुरी जन क्रांति मोर्चा बिहार की संयोजक ख्वाजा शाहिद ने बताया कि उ...