नई दिल्ली, मई 20 -- Stock Of the Day: आज गिरावट भरे बाजार में भी HLE Glascoat का शेयर प्राइस 20% के अपर सर्किट में लॉक हो गया। निवेशकों में शेयर खरीदने को लूट मच गई और यह स्टॉक 3 महीने के हाई Rs.362 प्रति शेयर पर पहुंच गया। कंपनी के अच्छे नतीजों और भविष्य की उम्मीदों ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया, जिससे शेयर में तेजी आई, लेकिन अभी भी पुराने हाई के मुकाबले काफी नीचे है। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले कंपनी का कुल मुनाफा (Net Profit) 113% यानी दोगुने से अधिक बढ़कर Rs.32 करोड़ हो गया। रेवेन्यू Rs.334 करोड़ रहा, जो पिछले साल के Rs.307 करोड़ से ज्यादा है। Glass-Lined Equipment से आमदनी 31.5% बढ़ी। फिल्ट्रेशन एंड ड्राई सेगमेंट 5.3% और हीट ट्रांसफर इक्विपमेंट 9.2% घटा। EBITDA (ऑपरेटिंग मुनाफा) 44% बढ़कर Rs.52 करोड़ हुआ, मार्जिन 16% (पिछले साल ...