जहानाबाद, नवम्बर 20 -- 1696 .95 क्विंटल गेहूं का बीज किया गया वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मसूर का बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर दो एकड़ तक 32 किलो बीज दिया जा रहा है अरवल, निज प्रतिनिधि। जिले में रबी फसल लगाने के लिए अब तक 11313 किसानों के बीच 3346.60 क्विंटल बीज का वितरण कर दिया गया है। शेष बचे हुए बीज का वितरण किया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गेहूं बीज का लक्ष्य 4185.40 के विरुद्ध 2021.40 क्विंटल प्राप्त हुआ है, जिसमें 1696 .95 क्विंटल गेहूं का बीज वितरण किया गया है। मसूर 1052.76 क्विंटल के विरुद्ध 1052.64, चना 555 .24 के विरुद्ध 555 .20, मटर 194 के विरुद्ध 194, हरा मटर 313 के विरुद्ध 312.80, तीसी 24.08 के विरुद्ध 12 क्विंटल प्राप्त हुआ है। जबकि स्वीट कॉर्न दो क्विंटल ...