जहानाबाद, जनवरी 30 -- पूजा समिति के सभी सदस्यों के लिए फोटोयुक्त पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा डीएम व एसपी ने की प्रतिनियुक्त अधिकारियों की ब्रीफिंग जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सरस्वती पूजा के अवसर पर जिले में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 113 संवेदनशील जगह चिन्हित किया गये है। चिन्हित जगह पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। शुक्रवार को डीएम अलंकृता पांडेय व एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों को ब्रिफिंग कर कई जरूरी दिशा निर्देश दिया। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को सरस्वती पूजा पर विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया। सरस्वती पूजा के अवसर पर स्कूलों, कोचिंग संस्थान, शैक्षणिक संस्थानों, पूजा पंडाल तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती माता की मूर्ति स्था...