गिरडीह, सितम्बर 25 -- गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने 'आपका मोबाइल फिर से आपका' है एक कार्यक्रम चला रही है। इसकी शुरूआत लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है। इसके तहत जिन लोगों का मोबाइल गुम हो गया है उनका मोबाइल पुलिस बरामद कर फिर उन्हें वापस दे रही है। इसी नयी पहल के को लेकर आपका मोबाइल फिर से आपका कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को हुआ। कार्यक्रम में जिस किसी का मोबाइल गुम हुआ था और जिसकी बरामदगी पुलिस ने कर ली थी, उसे वापस किया गया है। कार्यक्रम में डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. बिमल कुमार के हाथों मोबाइल वापस किया गया। इस दौरान 113 लोगों को मोबाइल वापस दिया गया। गिरिडीह के एसपी ने बताया कि मोबाइल गुम होने की शिकायत लगातार मिल रही थी। इन शिकायत को इकट्ठा किया गया फिर एक टीम बनाई गई। टीम ने लगातार 15 दिनों तक मेहनत की तो 113 मोबाइल ब...