गिरडीह, मई 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नि:शुल्क मोतियाबिंद सर्जरी शिविर में बुधवार तक 113 मरीजों ने मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया। वहीं 39 ऐसे नेत्र मरीज रहे, जो ऑपरेशन का डेट लेकर भी शिविर में नहीं आये। इस वजह से सर्जरी कार्य बुधवार को बंद हो गया। ऐसे 10 दिवसीय इस शिविर का समापन 08 मई को होगा। शंकर नेत्रालय और बोक्सा ट्रस्ट द्वारा मोहनपुर दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर परिसर में यह शिविर 30 अप्रैल से लगाया गया है। 30 अप्रैल से छह मई तक शिविर में मरीजों की नेत्र जांच हुई। इसके बाद 04 मई से 08 मई तक मोतियाबिंद ऑपरेशन की तिथि पहले से मुकर्रर है। इस पर ट्रस्ट ने सफाई दी कि बुधवार तक 39 नेत्र मरीजों का इंतजार किया गया, लेकिन वह ऑपरेशन डेट लेकर भी नही आये। यहां बता दें कि शिविर का उद्घाटन झारखंड के नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया ...