मुंगेर, मई 29 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शामपुर थानाक्षेत्र के तेलियाडीह पंचायत की पहाड़पुर गांव से आम लेकर पटना जा रहा मालवाहक वाहन से 113 कैरेट आम की चोरी किए जाने को लेकर वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार कासिमबाजार थाना क्षेत्र निवासी व्यवसायी गोपाल यादव पहाड़पुर से 113 कैरेट आम के साथ एक मालवाहक वाहन से पटना के लिए रवाना हुआ। लेकिन रस्ते में ही 113 कैरेट आम की चोरी हो गई। जिसको लेकर आम व्यवसायी गोपाल यादव ने शामपुर थाना में मालवाहक वाहन चालक मनीष कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गोपाल यादव के आवेदन पर मालवाहक वाहन के चालक मनीष कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...