मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरनगर। श्री रामलीला सभा रजिस्टर टाउन हॉल शहर द्वारा अनुष्ठानपूर्वक 113 वां श्री रामलीला महोत्सव एवं इन्द्रा कालोनी में शक्ति क्लब रामलीला का मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर व पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। श्री रामलीला सभा रजिस्टर टाउन हॉल शहर द्वारा अनुष्ठानपूर्वक 113 वां श्री रामलीला महोत्सव में श्री रामचंद्र की आदर्शमयी लीलाओं का विधिवत शुभारंभ किया गया। लीला से पूर्व सर्वप्रथम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र ने मंडप का कीलन किया। कीलन के पश्चात श्री रामलीला महोत्सव के प्रथम दिन रामलीला कलाकारों द्वारा श्री गणेश पूजन एवं नारद मोह की लीला का शानदार मंचन रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा पूजन कर श्री रामचंद्र को तिलक व रामायण के समक्ष आरती करके शुभारंभ किया। कार्यक्रम क...