प्रयागराज, जुलाई 12 -- प्रयागराज। प्रदेशभर के 1129 पीएमश्री स्कूलों में लगभग दो करोड़ से चार त्रैमासिक पत्रिकाएं प्रकाशित की जाएगी। पहले दो त्रैमासिक की पत्रिकाओं के प्रकाशन के लिए समग्र शिक्षा अभियान की ओर से 97.58 लाख रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। प्रत्येक पत्रिका के लिए 60 रुपये की मंजूरी मिली और प्रकाशन के लिए बीएसए की अध्यक्षता में चार सदस्यीय क्रय समिति का गठन किया गया है। डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय संपादक मंडल का गठन किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से दस जुलाई को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में निर्देश भेजे गए हैं। अफसरों का मानना है कि पत्रिकाओं में लेख के माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपने विचारों को स्पष्ट और प्रभावी ढंग से व्यक्त करने का अवसर मिलेगा जिससे उनके अन्दर रचनात्मकता...