प्रयागराज, दिसम्बर 6 -- प्रयागराज। जिले में कुल 4713 बूथ हैं, जहां पर बीएलओ तैनात हैं। इसमें से अब तक 1126 बीएलओ ऐसे हैं जिन्होंने 100 फीसदी काम पूरा कर लिया है। यानी अगर बूथवार देखा जाए तो अब तक 37 फीसदी बीएलओ ने ही काम पूरा किया है। यह चिंता का विषय बना हुआ है। शेष बूथों के बीएलओ को भी इन लोगों से प्रेरणा लेने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही सहयोग के लिए टीमें भी लगा दी गई हैं। इन टीमों को निर्देश दिया गया है कि वो अपने स्तर पर क्षेत्र में जाकर लोगों से संपर्क करें और जिनका प्रपत्र नहीं मिला है, उन्हें इसके लिए प्रेरित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...