बिजनौर, जून 12 -- बिजनौर। देश को टीबी मुक्त कराने की कवायद के तहत स्वास्थ्य विभाग 1123 ग्राम पंचायतों के गांवों को क्षय रोग से मुक्त कराने के लिए जुटा हुआ। कई टीबी मुक्त गांवों में इक्का दुक्का मरीज मिलने पर फिर से उन गांवों को टीबी मुक्त बनाने को मशक्कत करनी पड़ रही है। डीटीओ डा. अनिल कुमार सिंह के अनुसार इस वर्ष पिछले वर्ष से भी अधिक ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त की जाएंगी। जिले में कुल 1123 ग्राम पंचायतें हैं। विभाग वर्ष 2023 में मात्र नौ ग्राम पंचायतें ही टीबी मुक्त कर पाया था। इसके बाद वर्ष 2024 में 214 ग्राम पंचायतों को अब तक टीबी मुक्त घोषित किया जा चुका है। टीबी मुक्त ग्राम पंचायत वे मानी जाती हैं, जिनमें टीबी का कोई भी केस नहीं है। विभाग अब शेष सभी ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने की मुहिम चला रहा है। नगर में भी अभियान चलाकर टीबी मर...