सासाराम, जुलाई 17 -- शिवसागर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के दौरान समीप की भूमि अधिग्रहण के बाद जल निकासी का कोई स्थाई समाधान नहीं होने से 112.4 एमएम बारिश में ही कई गांवों में पानी घुस गया। जिससे बुधवार की रात ग्रामीणों को रतजगा करने को विवश होना पड़ा। वहीं कुम्हऊं के ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया था। इसके पहले शिवसागर व अन्य गांवों के लोगों ने एनएच जाम किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...